नोएडा/17/1/2019/नोएडा सेक्टर 22 चौड़ा गांव में राशन कार्ड धारक राशन की दुकान बंद देख कर वापस लौट जाते हैं । गौरतलब है कि गौतम बुध नगर डीएम के आदेश है कि सभी राशन की दुकान 5 से 20 तारीख तक खुलेगी लेकिन राशन की दुकानें 4 से 5 दिन ही खुली थी ।केंद्र सरकार और राज्य सरकार गरीब लोगों को सस्ता राशन देने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है।पर राशन माफियाओं के आगे सभी व्यवस्थाएं फेल है ।इस महीने गरीबों को सस्ते राशन के लिए इंतजार करते हुए 7 दिन बीत गए है। अभी तक राशन की दुकान नहीं खुली है।इस वजह से सुबह से ही लोग लंबी लाइन लगाकर दुकान खुलने का इंतजार करते हैं ।नोएडा सेक्टर 22 के सभी दुकानों का यही हाल है। सेक्टर 22 चौड़ा गांव में एक राशन डीलर की दुकान पर 5 दिन से आए कार्ड धारक रोजाना वापस लौट जाते हैं ।कार्ड धारको ने बताया कि इसकी शिकायत ऊपर अधिकारी को दी गई है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।
