गौतम बुध नगर / सैक्टर-6 स्थित क्षेत्ररीय खाघ आपूर्ति अधिकारी के कार्यालय पर राशन डीलरों के खिलाफ हजारों कार्डधारियों ने सीटू के नेतृव्य में एक ज्ञापन दिया गया।सीटू के अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने आरोप लगाया कि राशन डीलर गरीबों के कार्ड काट कर राशन की कालाबाजरी लगे रहते है जब उनके पास कोइ महिला कार्ड धारक जाती है तो उनके साथ बतदमीजी करते है।अपने निजी स्वार्थ के चलते कई बार शिकायत करने के बाद भी विभाग उनपर कोइ कारवाई नही करता।अगर अब ऐसे राशन डीलरों पर कोइ कारवाई नही हुयी तो 11 जुलाई को एक बड़ा आदोंलन किया जायेगा।
