नोएडा /नोएडा के सेक्टर 22 चौड़ा गांव में खाद्य सामग्री को लेकर एक अफवाह मचा दी गई राशन मिल रहा है लेकिन इस झूठी खबर से लोगों का तांता लग गया और वहां पर हजारों की तादात में भीड़ इकट्ठी हो गई गांव की पूरी गली भीड़ से भर गई| बाद में पुलिस ने पहुंचकर भीड़ को भगाया कोरोनावायरस को लेकर लोगों को घरों में रहना पड़ रहा है लेकिन खाने-पीने की किल्लत को लेकर सभी परेशान हैं जैसे ही खबर मिलती हैं खाद्य सामग्री मिल रही है लोग भागने लगते हैं और भीड़ इकट्ठी हो जाती है ऐसा ही नजारा गांव चौड़ा में देखने को मिला|
