धीरेन्द्र अवाना
नोएडा।नोएडा में राशन कार्डों को निरस्त करने की प्रक्रिया पर रोक खराब राशनिंग व्यवस्था में सुधार, लगाना व निरस्त कार्डों को बहाल करना, शिक्षा व्यवस्क्था में सुधार,वृद्ध विक्लांग व बेसहारा नागरिकों को आर्थिक पेंशन आदि जन सुविधाओं के मुद्दे पर गुरूवार को नोएडा झुग्गी-झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच के बैनर तले लोगों ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय सेक्टर-19 नोएडा पर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी,गौतमबुद्ध नगर को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्टेट श्री शैलेन्द्र मिश्रा को दिया जिस पर उन्होंने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन लोगों को दिया।मौके वरिष्ठ नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा,रमाकान्त सिंह,रितू सिन्हा, जे0पी0 सिंह,दीपक कनौजिया,आशा यादव,चन्दा बेगम,बाला देवी,बीरो देवी, बबीता,भीखू प्रसाद, शहाबुद्दीन,ब्रह्मपाल सिंह,भरत डेन्जर,रामस्वारथ आदि लोग मौजूद रहे।इस संस्था द्वारा पहले भी कई बार इस तरह के घरना प्रदर्शन करके प्रशासन को चेताया जा चुका है।
