दिल्ली -राम जन्मभूमि में 5 लाख बलिदानियों की याद में स्मारक का निर्माण बुधवार 6 तारीख को किया जाएगा| बताया जा रहा है कि स्मारक का भूमि पूजन हिंदू महासभा भवन परिषद नई दिल्ली में साधु संतों के पावन संध्या एवं मार्गदर्शन में 13 फरवरी 2016 को किया गया था यूनाइटेड हिंदू संगठन की ओर से बाबरी ढांचे के विध्वंस की 25वीं वर्षगांठ पर 6 दिसंबर को इस बलिदानी स्मारक के निर्माण का कार्य विधिवत रूप से साधु-संतों के द्वारा शुरू किया जा रहा है स्मारक पर 24 घंटे ज्योति प्रज्वलित रहेगी और 24 घंटे ही राम का अखंड जाप होता रहेगा| इसके लिए विशेष रूप से अयोध्या से राम ज्योति दिल्ली लाई जाएगी|