28/04/18/एजेंसी: अयोध्या में भगवान राममंदिर को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे हिन्दू संगठनों ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय से कहा है कि राम जन्म भूमि को लेकर जारी विवाद सिर्फ ‘संपत्ति विवाद’ है……. और इसे वृहद पीठ को नहीं सौंपा जाना चाहिए…… सुप्रीम कोर्ट से इन संगठनों ने कहा कि इस मामले को वृहद पीठ को सौंपने के लिये ‘राजनीतिक या धार्मिक संवेदनशीलता’ का मुद्दा इसका आधार नहीं हो सकता…….मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को सर्वोच्च अदालत से राम जन्मभूमि के मसले का समाधान करने के लिए मामले को संविधान पीठ के पास भेजने की मांग की……. वहीं, हिंदू पक्ष के याचिकाकर्ताओं ने कहा कि मसले को बिल्कुल संपत्ति विवाद के रूप में देखते हुए इस पर सुनवाई की जानी चाहिए…..
