13/09/2016/नोएडा। श्री सनातन धर्म रामलीला समिति नोएडा को प्राधिकरण द्वारा अभी तक कोई भी जगह सुनिश्चित जवाब नहीं आने पर समिति के पदाधिािरयों में रोष व्याप्त है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी विक्रम चौधरी से फोन पर वार्ता की गई। उन्होंने रामलीला मंचन के लिए जगह के बारे में पूछा है, जहां समिति मंचन कराना चाहती है। उनके इस प्रश्न के जवाब में कहा गया है कि प्राधिकरण द्वारा अभी तक कोई भी लिखित में जगह का आश्वासन नहीं दिया गया है, जहां पर हम उन्हे चिन्हित करके स्थान के बारे में अवगत कराएं। जब तक प्राधिकरण द्वारा स्थान मुहैया नहीं कराया जाता और लिखित में जगह का विवरण नहीं आता है तब तक सनातन धर्म रामलीला समिति रामलीला मंचन नहीं कराएगी।