06/04/18/अयोध्या: अब तक विकास से उपेक्षित रही रामनगरी अयोध्या के दिन योगी राज में बदलने जा रहे हैं…. राज्य सरकार एक के बाद एक नई योजना इस क्षेत्र के लिए तैयार करने में जुटी है…. भगवान राम की 100 मीटर ऊंची प्रतिमा की योजना बनाने के बाद योगी सरकार यहां नई अयोध्या बसाने की तैयारी में जुट गई है… दरअसल योगी आदित्यनाथ सरकार की योजना अयोध्या में ‘नई अयोध्या’ टाउनशिप बसाने की है…. यह टाउनशिप करीब 500 एकड़ जमीन में फैली होगी और इसके निर्माण पर करीब 350 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है…. उत्तर प्रदेश सरकार ने अनौपचारिक तौर से इस प्रोजेक्ट के लिए अपना काम शुरू कर दिया है…. हालांकि औपचारिक तौर पर महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को क्षेत्रीय स्तर पर सहमति मिलने के बाद इसे राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा…..वही अयोध्या फैजाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से अनुमति मिलने के बाद यह योजना आगे बढ़ेगी
