एजेंसी- यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए बीजेपी ने 9 रत्न उतारे और सभी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे… सूबे से जीते बीजेपी के राज्यसभा सदस्यों में ब्राह्मण, दलित, वैश्य,ओबीसी और किसान सभी चेहरे शामिल हैं… सूबे में पार्टी के लिए नौंवे उम्मीदवार को जिताने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी… बीजेपी की रणनीति के आगे सपा-बसपा सहित विपक्ष की एकजुटता काम नहीं आ सकी… उच्चसदन पहुंचने वाले सूबे की 10राज्यसभा सीटों में बीजेपी के केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, डॉ. अनिल जैन, अशोक वाजपेयी, कांता कर्दम, विजय पाल सिंह तोमर,डॉ. हरनाथ सिंह यादव, सकलदीप राजभर और जीवीएल नरसिम्हा के साथ 9वें उम्मीदवार के तौर पर अनिल अग्रवाल ने जीत दर्ज की है… राज्यसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के जीत दर्ज करने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में जमकर जश्न मनाया…