प्रियंका/गाज़ियाबाद -20,8,2016 जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग गाज़ियाबाद के द्वारा B ब्लाक सेक्टर 11 विजयनगर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी जी के 72 वे जन्मदिवस पर भीम भोज का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अथिति के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री कार्तिकेय कौशिक व् महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भरद्वाज प्रदेश उपाध्यक्ष मेरठ मंडल प्रभारी योगी जाटव,पूर्व विधायक जय नारायण शर्मा,आदि थे कार्यक्रम के सयोंजक जिला अध्यक्ष SC विभाग जितेंद्र गौड़ थे इस अवसर पर संजीव शर्मा,श्री चन्द्र दिवाकर,सोहन लाल बाल्मीकि,डॉक्टर राजकुमार आनंद,खचेडू दिवाकर,अनिल दिवाकर,सुदेस शर्मा,राजीव उपाघ्याय,हारून चौधरी,उस्मान सेफी,हाजी यूसफ सैफी, रोतश गौड़, संजय राणा,घनश्याम दिवाकर,विनोद शर्मा,प्रदीप शर्मा,जगमोहन शकल,आदि उपस्थित रहे जितेंद्र गौड़ जी ने बताया की भीम भोज में करीव 600 व्यक्तियो ने भोजन ग्रहण किया
