24-4-18-एजेंसी- राजस्थान में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर घमासान मच गया है… इसको लेकर बीजेपी के विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है… दूसरी तरफ राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और बीजेपी के बीच भी नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सियासी जंग की शुरूआत हो गई है… इस सियासी जंग में प्रदेश अध्यक्ष कौन बने इसके लिए राजे सरकार के 20 से ज्यादा मंत्रियों और 20विधायकों ने बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय नेतृत्व पर दवाब बनाने के लिए दिल्ली में डेरा डाला हुआ है… वहीं सूत्रों की माने तो अमित शाह चाहते हैं मोदी सरकार में कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए, जबकि राजे सरकार के 20 से ज्यादा मंत्री और सभी जाट विधायकों शेखावत को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के खिलाफ हैं… सूत्रों के अनुसार बीजेपी अगले एक दो-दिन में राजस्थान में नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है…
