नॉएडा / सेक्टर 125 में स्थिति एमिटी विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमन्त्री कार्यालय के राजयमंत्री एवं सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह और नोबल पुरस्कार एवं प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. टकाकी काजिता को एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक डॉ. अशोक कुमार चौहान और एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. अतुल चौहान ने डॉक्टर की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एमिटी साइंस टेक्नोलॉजी इनोवेशन फॉउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. डब्लू सेल्वमूर्ति सहित एमिटी के वैज्ञानिक और शोधार्थियों ने इस समारोह में हिस्सा लिया।
एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टर मानद उपाधि से सम्मानित होने के बाद दोनों अथितिओं ने प्रांगण में उपस्थित सभी छात्रों एव अतिथियों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही जीवन के रोचक तथ्यों के बारे में बताया।
वही इस मौके पर एमिटी समूह के संस्थापक डॉ. अशोक चौहान ने सभी अथितिओं को सम्बोधिति करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए सबसे पहले समाज के हर वर्ग के बारे में अच्छा सोचना और उनके विकास के लिए अच्छे कार्य करना जरूरी है। उन्होंने अपने इन दोनों अथितिओं की तारीफ की और प्रेरणा श्रोत बताया।