01/10/2016ग्रेटर नोएडा। अग्रसेन इंटर कॉलेज में रविवार से रामलीला शुरू होगी। इसका आयोजन लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी कराएगी। 10 अक्टूबर को दशहरे के अवसर पर रावण का पूतला जलाया जायेगा। लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी के महासचिव केशव गोयल ने बताया कि इस बार रामलीला में आधुनिक सिस्टम लगाकर आवाज व लाइट की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात रहेगा। रामलीला परिसर में खाने के सामान के लिए स्टाल की व्यावस्था की गई है। दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी।