14/10/2016/नोएडा। शासन के द्वारा नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन पद पर तैनात किये गये पूर्व तीनो प्राधिकरण के चेयरमैन रमा रमण गुरूवार को प्राधिकरण के चेयरमैन का पद ग्रहण कर चार्ज ले लिया है। मंगलवार से चेयरमैन रमा रमण नोएडा प्राधिकरण में बैठना शुरू कर रहे है। उनके पास नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन अलावा प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास का भी चार्ज है।
गौरतलब है कि कोर्ट ने जुलाई में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रमारमण को तीनों अथॉरिटी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे का अध्यक्ष बनाए रखने पर सवाल उठाया था। हाई कोर्ट ने सरकार से कहा था कि रमा रमण को इन पदों से तुरंत हटाया जाए। कोर्ट ने सवाल पूछा था कि जब यूपी में और भी काबिल अफ सर हैं, तो रमा रमण को ही क्यों तीनों प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है। अदालत ने भ्रष्टाचार से संबंधित एक अर्जी पर सुनवाई करते हुए ये टिप्पणी की थी। इसके बाद प्रदेश सरकार ने आईएएस रमारमण को तीनों पदोंं से हटा दिया था। फि लहाल शनिवार को बड़ा फेरबदल करते हुए रमा रमण को नोएडा प्राधिकरण का चेयरमैन नियुक्त करने के साथ उन्हें प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है।