दिल्ली / सुदर्शन वाहिनी संस्था के विनोद आजाद दे बताया कि 70 सालों से भारत में सभी नेताओं द्वारा आजादी के बाद सिर्फ रमजान में इफ्तारी देते है लेकिन नवरात्रों में फलाहार नहीं कराते हैं विनोद आजाद का कहना है कि बेचते सबसे बहु संख्या समाज हिंदुओं के साथ अलग व्यवहार क्यों किया जाता है इसी विषयों के चिंतन के बाद *सुदर्शन वाहिनी पिछले 4 वर्षों से हिन्दू समाज मे जाकर नवरात्रों में हम अपने हिन्दुओ के साथ फलाहार का आयोजन करते है व समाज मे फैल रहे हिन्दुओ के साथ इस प्रकार के भेद भाव से अवगत करवाते है कल दिनांक 17/10/2020 को रोहिणी में पहला फलाहार का आयोजन किया गया व माताओं बहनों व बच्चियों को इन सभी बातो से अवगत करवाया गया
