नोएड़ा- रनैक्स स्पोर्ट्स ने ग्रुप नोएड़ा स्टेडियम सैक्टर 21A “ए रन फॉर वुमेन सेफ्टी” नामक दौड़ का आयोजन हुआ | जिसमें लगभग 150 महिला – पुरूष दौड़े | इस रेस में किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं रखा गया था ये एकदम फ्री रेस थी | रेस का टाइम सुबह 6 से 7 बजे का था | ये रेस समाज में महिलाओं के खिलाफ बढते हुए अपराध को रोकने और उनकी सुरक्षा को मद्देनजर रख कर कराई जा रही है ताकि लोग महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा को लेकर संवेदनशील रहें | इस दौरान अभी से ही महिलाओं को फ्री “मार्शल आर्ट” सैल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है | वहां महिलाओं में ट्रेनिंग का हिस्सा रही रेखा कसंल, अंजली, अल्का ने बताया की रनैक्स स्पोर्ट्स ग्रुप द्वारा टैक सीटी मैराथन (रन फॉर वुमेन सेफ्टी) रेस का आयोजन बहुत ही अच्छा था | ऐसे काम होते रहने चाहिए | वहीं पुरुषों में सुनिल तोमर, हर्ष मदान, रोबिन, प्रदीप भाटिया, चेतनय भारद्वाज, त्रिलोक चन्द भूपेन्द्र सिंह आदि धावकों ने भी इस काम की बहुत तारिफ की | रनैक्स स्पोर्ट्स ग्रुप के संस्थापक शिवा दीक्षित ने बताया की हम एक ऐसी मोबाइल ऐप को लाँच करेंगे जो कठिनाई के समय पुलिस को सुचित करेगी ये महिलाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होगी | रनैक्स स्पोर्ट्स ग्रुप 11मार्च 2018 को टैक सीटी मैराथन (रन फॉर वुमेन सेफ्टी) नामक रेस करवाने जा रहा है जिसमें 5 कि.मीटर से 65 की.मीटर तक की रेस की कटैग्री हैं | रेस नोएडा सैक्टर 128 में होगी | रजिस्ट्रेशन रनैक्स स्पोर्ट्स ग्रुप के फेसबुक पेज पर अॉन लाइन शुरू हो चुके हैं | रेस में केस प्राइज भी रखा जाएगा |
