30-3-18-देश- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 12 हजार 600 करोड़ रुपये के पीएनबी फर्जीवाड़े में आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को सरकार भारत वापस ले आएगी… उन्होंने दावा किया कि एनडीए ने भ्रष्टाचार रहित सरकार दी है… रक्षा मंत्री ने कहा, हमें इसके लिए सावधान रहना होगा कि सिस्टम ऐसी कमियों को बढ़ने का मौका न दे… नीरव मोदी और मेहुल चौकसी भाग गए हैं, हम उन्हें वापस ले आएंगे… उन्होंने कहा सरकार सुधारों के लिए तैयार है और उन्होंने जीएसटी को’बोल्ड’ कदम बताया… मोदी सरकार के दौरान सुधार के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, जीएसटी में शुरुआती कुछ समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन सरकार ने इसे सफलतापूर्वक लागू किया है… इसे रद्द करने के लिए कई तरह के दबावों का सामना किया, लेकिन सरकार सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और जीएसटी जैसे ‘बोल्ड’ फैसले लेने की हिम्मत रखती है।
