गाजियाबाद / थाना विजय नगर की रहने वाली एक विधवा महिला जिसके पति की मृत्यु 5 साल पहले हो गई थी मासूम बच्ची और अपना पालन पोषण करने के लिए घरों में चौका बर्तन करती थी और अपने बच्चे का पेट पाल भर रही थी ! अपने पति की मृत्यु के बाद वह बहुत दुखी थी ! लेकिन जिस जगह यह विधवा महिला रह रही थी वहीं के रहने वाले एक युवक ने इसको हमदर्दी दिखाई और अपने घर पर ले आया ! महिला उस व्यक्ति के साथ रहने लगी आरोपी महिला की बेटी को अपनी ही बेटी मानता था लेकिन एक दिन उसके अंदर का हैवान जाग उठा ! कल जब यह विधवा महिला सुबह के वक्त घरों में काम करने के लिए अपनी बेटी को अकेला छोड़ कर गई थी तभी आश्रय देने वाले व्यक्ति के अंदर का हैवान जाग गया ! और इस आरोपी ने 10 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना फरार हो गया ! शाम को जब महिला घर आई तो बच्ची ने आप बीती अपनी माँ को बताई ! जिसकी शिकायत थाने में की गई विजय नगर पुलिस ने बच्ची का मेडिकल जांच कराई जिसमे रेप की पुष्टि होने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी ! एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया की एक मुखबिर की सूचना पर बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी को जेल भेजा जा रहा है !