22/11/2016 / नोएडा। उत्तर प्रदेश की सभी तहसीलों में अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने धरना दिया। संगठन की ओर से ग्राम पंचायतों के माध्यम से करीब डेढ़ करोड़ पात्र व्यक्तियों के हस्ताक्षरित ज्ञापन सभी तहसीलों में दिए गए। ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी जरूरतमंदों को मानक के अनुसार वृद्धावस्था पेंशन, शौचालय, आवास, राशन कार्ड, मनरेगा की मजदूरी इत्यादि दी जाए। संगठन ने मांग की है कि जब तक पंचायती राज उत्तर प्रदेश में लागू नहीं हो जाता, संगठन ग्राम पंचायतों द्वारा प्रदेशव्यापी अभियान जारी रखेगा। धरने को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायतों के सभी प्रधानों व पात्र व्यक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पात्र व्यक्तियों की सूची को सौंपकर धरने को सफल बनाया गया।
