30/03/18/उत्तर प्रदेश :साल भर पहले एक संकल्प लिया था.. संकल्प सालों से दुगति झेल रहे उत्तर प्रदेश की प्रगति का.. इस सकंल्प को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने गुण्डराज एवं भ्रष्ट्रचार पर अंकुश लगाकर समाज के सभी वर्गें, किसानों को, खेतिहर मजदूरों, महिलाओं तथा युवाओं के हित में अनेकों महत्वपूर्ण कदम उठाये है… उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से गुण्डराज से मुक्त किया… साथ ही पारदर्शी कार्य-संस्कृति से सृजित अनुकूल एवं सकारात्मक वातावरण से प्रदेश को बड़े निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है, जिनके क्रियान्वन से युवाओं को रोजगार के व्यापाक अवसर सुलभ होंगे… साथ ही प्रदेश की तरक्की का मार्ग प्रशरत होगा और एक नई मिसाल बनी है.. एक साल के अंतर्गत ही योगी ने यूपी का वातावरण बदल कर रख दिया है…..
न गुण्डाराज, न भ्रष्ट्रचार
अपराध व अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेन्स
शत-प्रतिशत एफ.आई.आर दर्ज करने के निर्देश
पुलिस व अपराधियों के बीच 1294 मुठभेड़, 3065 अपराधी गिरफ्तार 45 अपराधी ढेर
वूमेन पॉवर लाइन 1090 द्वारा 177522 शिकायतों का समाधान
भू- माफियों के विरुद्ध 2596 अभियोग पंजीकृत
बुनियादी विकास, मजबूत आधार
यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 का सफल आयोजन
4.70 लाख करोड़ के पूंजी निवेश के प्रस्ताव प्राप्त
15 हजार रोजगार संभावनओं युक्त आई.टी पार्क की स्थापना का कार्य प्रगति पर
गड्ढामुक्त सड़के सुगम यातायत
10100 कि.मी सड़के गड्ढामुक्त
1048 कि.मी 110 सड़को का निर्माण कार्य पूर्ण
7583 असेवित गांवों को बस सेवा से जोड़ा गया
134 ब्लाक मुख्यालयों को 2 लेन मार्ग से जोड़ा जाना प्रस्तावित
शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार
10,768 शिक्षकों की भर्ती
बालिकाओं को ग्रेजुएट स्तर तक नि:शुल्क शिक्षा
प्रथम बार नि:शुल्क जूते, मोजा, तथा यूनिफॉर्म, स्वेटर और बैग
कृषि ऋण माफ-उपज का सही दाम
सँवर रहे है शहर
10 शहर स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के लिए चयनित
लखनऊ मेट्रो के प्राथमिक सेक्शन का संचालन
नमामि गंगे की 19 परियोजाओं में से 4 पूर्ण व 9 पर कार्य प्रगति पर
युवाओं को रोजगार
2 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण प्रदान कर प्लेसमेंट कराया गया
रोजगार मेलों में 13,326 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंदर 62 हजार गरीबी ग्रामीण परिवारों के युवाओं का प्रशिक्षण
आवास का सपना किया साकार
प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत कुल 12.15 लाख आवासों का निर्माण
ग्रामीण क्षेत्र में 39 लाख शौचालयों का निर्माण
प्रदेश के 8 जनपद ओ.डी.एफ
रोशन हुआ प्रदेश
जनपद मुख्यालय को 24 घंटे , तहसील मुख्यालय को 20 घंटे एवं गांवों को 18 घंटे बिजली की आपूर्ति
5600 मजरों का विधुतीकरण
32 लाख गरीब परिवारों को विधुत कनेक्शन
सोलर पावर पर जोर 355 मेगावट के सोलर ऊर्जा के प्रोजेक्ट पूर्ण
स्वस्थ हो घर परिवार
150 एडवांस लाईक सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा संचालित
92 लाख बच्चों का ए.ई.एस/ जे.ई. से बचाव हेतु प्रतिरक्षण
मण्डलीय एवं जिला अस्पतालों में डायलिसिस सेवाएं प्रारम्भ
समाज एवं अल्पसंख्यक कल्याण
वृद्धजनों को 16728.22 लाख वृद्धवस्था पेंशन निर्गत
दिव्यांजन भरण पोषण अनुदान को 300 रु. प्रतिमाह से बढ़ाकर 500 रु. किया गया
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लागू
पर्यटन में संभावनाएं अपार
कुम्भ की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग
सांस्कृतिक पर्यटन को बढाया देने हेतु अयोध्या में भव्य दीपोत्सव, चित्रकूट में रामायण मेला व मथुरा बरसानों रंगोत्सव का भव्य आयोजन
कैलाश मानसरोवर की यात्रा अनुदान राशि में वृद्धि
कृषि माफ़ उपज का सही दाम
रु. 36 , 000 करोड़ के प्रावधान से 86 लाख लघु एवं सीमांत किसानों का फसल मोचन
गन्ना किसानों को 27000 करोड़ रूपए का गन्ना बकाया मूल्य भुक्तान
युवाओं को रोजगार
2 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार प्लेसमेंट कराया गया
रोजगार मेलों में 13 , 326 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित