गाजियाबाद: प्रदेश में पहली बार ट्रैफि क व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए ट्रैफि क मोबाइल की शुरुआत की गई। यह शुरुआत प्रदेश में गाजियाबाद से की गई है। शासन की ओर से ट्रैफिक पुलिस को 6 ट्रैफिक मोबाइल बाइक (टै्रमो) मिली हैं। जिन पर तैनात पुलिसकर्मी सिटी क्षेत्र में लगने वाले की जाम की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचेंगे और लोगों की समस्या का निस्तारण करेंगे। वे बेहजह जाम लगाने वालों पर कार्रवाई भी करेंगे। शनिवार को एसपी ट्रैफिक राजेश कुमार ने उक्त ट्रैमो बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एसपी ट्रैफि क ने बताया कि जिले में लगातार बढ़ते ट्रैफि क के दबाव को देखते हुए उनकी ओर से शासन से ट्रैमो की डिमांड की गई थी। शासन से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश में सबसे पहले गाजियाबाद से इसकी शुरुआत की गई
हाईवेपर दौड़ती दिखेंगी ट्रैमो
ट्रैफिकपुलिस का मानना है कि सिटी क्षेत्र में एनएच 24 और 58 के अलावा जीटी रोड पर जाम की सबसे ज्यादा समस्या रहती है। इसके अलावा अन्य जगह गलत पार्किंग, ऑटो चालकों द्वारा गलत तरह से ऑटो को रोकना,रॉन्ग साइड ड्राइविंग जैसे बड़े कारण से भी जाम लगता है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि ऐसे जाम से निपटने के लिए उनके पास कोई सुविधा नहीं थी। ट्रैमो के आने के बाद ऐसी समस्याओं से आसानी से निपटा जा सकेगा। गाजियाबाद को मिली 6 ट्रैमो को विभिन्न स्थानों पर लगाया गया है। जिसमें दो ट्रैमो एनएच 24 पर होंगी। जो यूपी गेट से धौलाना कट तक पेट्रोलिंग करेंगी। वहीं एनएच 58 पर एक ट्रैमो की ड्यूटी है। मोहनगर से मेरठ रोड व भट्टा नम्बर पांच तक राउंड पर रहेगी। इसके अलावा एक ट्रैमो यूपी गेट से मोहन नगर और सीमापुरी बॉर्डर के बीच रहेगी। जीडी रोड और हापुड़ रोड पर 1-1 ट्रैमो की ड्यूटी लगाई गई है। यह बाइक सुबह 7 से रात 10 तक राउंड पर रहेंगी।