28/9/2016/ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के प्रज्ञान स्कूल में रविवार को उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्टस चैंपियनशिप 2016 का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप का आयोजन डांस स्पोर्टस एसोसिएशन के महासचिव रजनीकांत ठाकुर और अध्यक्ष देवेंद्र नागर ने किया। चैंपियनशिप में मेरठ, बागपत, हापुड, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर के करीब 125 डांसरो ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप में सिग्रल और ग्रुप डांस प्रतियोगिताए हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बलविंदर सिंह जोहल मौजूद रहे। रजनीकांत ठाकुर ने बताया कि इस चैंपियनशिप में बेस्ट डांसर्स नजर आए। वहीं इस मौके पर यूपी डांसिंग सुपर माॅम प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। उन्होंने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ी नेशनल डांस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2016 के लिए चयनित हो गए है।