गाजियाबाद: क्लीन-ग्रीन एंड ब्यूटिफुल गाजियाबाद के थीम पर काम करने वाले यूथ नेटवर्क ने शनिवार को लालकुआं स्थित फ्लाईओवर के कायाकल्प का काम शुरू कर दिया है। पहले दिन मेन रोड पर दोनों ओर स्थित दो पिलर में से एक की पेंटिंग का काम पूरा कर लिया है। रविवार को दोनों पिलर्स से गंदगी हटाकर उनका मेकओवर पूरा कर लिया जाएगा। यूथ नेटवर्क के कोऑर्डिनेटर मयंक चौधरी का कहना है कि फ्लाईओवर के पिलर पर अवैध रूप से पोस्ट व बैनर आदि लगाकर उन्हें बदसूरत बनाने की आदत लोगों को छोडऩी होगी। उनकी टीम अब तक करीब 10 फ्लाईओवर को पेंट कर सुंदर बना चुकी है। शनिवार को फ्लाइओवर के पिलर्स की पहले सफाई की गई। पानी से सभी पोस्टर आदि को हटाकर उस पर वॉल पुट्टी का बेस बनाया और फिर वाटर प्रूफ रंगों से पेंटिंग बनाई गई। शनिवार सुबह 7 बजे से ही वह अपनी टीम के साथ इस मुहिम में लग गए थे। इस काम में मयंक के साथ पूर्वा, रिचा, अंकित, शौर्य, वीरेंद्र, सुनील कुमार, वरुण, कृष्णा, योगेश, रूपा, मोहित, उदित, वकार और सुमित ने फ्लाईओवर को सुंदर बनाने में सहयोग दिया।
