नोएडा | यूट्यूब निजामउल खान को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह जमानत पर बाहर आकर स्टंट कर रहा था | कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस ने आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया है पुलिस ने निजामउल खान के पास से एक बाइक जप्त की है| स्टंट करने वाले दोस्तों की पुलिस छानबीन कर रही है पुलिस के मुताबिक बुधवार को 13 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था| जिसमें निजामउल खान सफेद रंग की बाइक पर स्टंट कर रहा था पुलिस ने पहचान कर निजामुल पर अक्टूबर 2020 में निठारी निवासी कमल शर्मा की इस्कॉन मंदिर के पास गोली मारकर हत्या करने का केस दर्ज है| इस मामले में उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था अभी वह जमानत पर बाहर आया था गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस से माफी मांगी और स्टंट का वीडियो नहीं बनाने की बात कही है |