19/9/2016/नोएडा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में 27 साल यूपी बेहाल बस यात्रा रविवार सुबह करीब 11:30 बजे गौतमबुद्ध नगर में प्रवेश किया। इस मौके पर युवा कांग्रेस गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष दीपक चोटीवाला व प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व में 500 मोटरसाइकिल से एक हज़ार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता रजनीगंधा चौराहे पर पहुंचे। यहां बस यात्रा कर रहें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का फूल मालाओं स्वागत किया। इसके बाद युवा कांग्रेस बाइक रैली निकाली। नोएडा से निकलकर यह बाइक रैली ग्रेटर नोएडा के किसान चौक होते हुए दादरी विधानसभा क्षेत्र तक पहुंची। बाइक रैली में योगेंद्र योगी, संदीप नागर, राजू नागर, महकार तंवर, अनुज भाटी, नवल भाटी, रूपेश भाटी, रवि भाटी, निखिल नागर, लाला नागर, हैप्पी पंडित, सचिन चौगनपुरिया, साधुराम, राहुल भाटी, सचिन भाटी, मोहित भाटी, सतीश भाटी, प्रशांत शर्मा, अर्जुन, बेगराज धामा, चिंटू, सूरज धामा, आशु नागर और भीम समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।