31-3-18-एजेंसी- भारत सरकार ने मलेशिया से आतंकी और विवादित इस्लामिक धर्म गुरू जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण की मांग की है…. नाइक पर युवाओं को जिहाद के नाम पर भड़काने का आरोप है….जोकि एक बहुत बड़ा देशद्रोह है…. विदेश मंत्रालय ने मलेशिया की अथॉरिटी से नाइक के प्रत्यर्पण की मांग की है… सूत्रों की मानें तो एनआईए ने नाकइ के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने से लेकर चार्जशीट फाइल करने तक की लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं…. भारत की इस मांग को लेकर कुआलालम्पुर कोर्ट को फैसला करना है…. 26 अक्टूबर 2017 को फाइल की गई चार्जशीट में एनआईए ने दावा किया था कि आतंकी नाइक लंबे समय से जानबूझकर हिंदू समुदाय की मान्यताओं का अपमान कर रहा है…. नाइक के भाषण से युवाओं को इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठन में शामिल होने को उकसावा मिलता है…. आपको बता दें कि सुदर्शन न्यूज ने सबसे पहले आतंकी जाकिर के खिलाफ इस बात का खुलास किया था कि वो देशविरोधी गतिवियों से जुड़ा हुआ है…. और देश के नौजवानों को आईएसआईएस में भर्ती होने के लिए उकसाता है….. जिसके बाद भारत सरकार ने आतंकी जाकिर के खिलाफ ठोस कदम उठाए हैं……
