30/11/2016 / ग्रेटर नोएडा। बिश्नूली स्थित नितिन बलराम स्पोर्टस स्टेडियम में चल रहे नितिन बलराम मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को युवराज सिंह क्रिकेट अकैडमी और श्री धर्मसिंह क्रिकेट अकैडमी के बीच मैच खेला गया। जिसमें युवराज सिंह क्रिकेट अकैडमी ने 111 रन से जीत दर्ज की। मैच में टाॅस जीतकर युवराज सिंह क्रिकेट अकैडमी ने पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम 38 ओवर में 172 रन पर आॅलआउट हो गई। टीम के शुभम ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 गेंदों में 50 रन और संजीत ने 5 चौके की मदद से 54 गेंदों में 44 रन बनाए। श्री धर्म सिंह क्रिकेट अकैडमी की तरफ से सोनू ने 8 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट और प्रशांत ने 7 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जवाब में खेलने उतरी श्री धर्मसिंह क्रिकेट अकैडमी की टीम 17 ओवर में 61 रन पर आॅलआउट हो गई। टीम के प्रशांत ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 गेंदों में 24 रन और अमन ने 2 चौके की मदद से 11 रन बनाए। युवराज सिंह क्रिकेट अकैडमी की तरफ से राॅकी भाटी ने 4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट और प्रिंस ने 5 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
