20/9/2016/नोएडा। सेक्टर 26 के गेट नंबर 14 के सामने एक बाइक सवार दो बदमाश एक युवक का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीडि़त ने घटना की शिकायत कोतवाली सेकटर 20 पुलिस से की है। नैनीताल निवासी विनय भट्ट सेक्टर-26 बी-ब्लाक में रहते हैं। पीडि़त ने बताया कि वह दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित एक रिटेल कंपनी में काम करते हैं। वह रविवार रात बाजार से घर जा रहे थे। रात करीब साढ़े 9 बजे सेक्टर-26 गेट नंबर-14 के सामने वह फोन पर अपने एक परीचित से बात कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए एक बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया। इससे पहले वह कुछ कर पाते तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। उन्होंने तुरंत दूसरे फोन से घटना की सूचना 100 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को दी।