साहिबाबाद/नफीस नामक युवक ने मासूम कुत्ते को स्कूटर से बांधकर मारा। साहिबाबाद में एक युवक ने स्कूटर से कुत्ते को बांधकर मारा इस मामले के खिलाफ साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति लोहिया पार्क की ओर से राजेंद्र नगर की ओर आ रहा था। तभी एक कार चालक की नजर स्कूटर पर बंदे कुत्ते पर पड़ी कार चालक में स्कूटर को पकड़ने का प्रयास किया। युवक मौके वारदात पर स्कूटर छोड़कर भागा बाद में उस युवक को आसपास के लोगों ने दौड़कर पकड़ लिया। और थाना साहिबाबाद पुलिस को सौंप दिया। साहिबाबाद पुलिस ने कार्यवाही की आरोपी का नाम नफीस पुत्र रहिस निवासी गली नंबर 6 शहीद नगर का रहने वाला। उसका साथी तौसीम भागने में कामयाब हो गया। युवक का कहना था। कि इस कुत्ते ने कई बच्चों को काटा था। इसीलिए वह उसे इस तरह ला रहे थे।