28/9/016 ग्रेटर नोएडा। अल्फा-1 सेक्टर निवासी एक युवक ने नोएडा में स्थित कंपनी से ऑनलाइन मोबाइल मंगवाया, लेकिन कोरियर बॉय से मिले पैकेट से सिर्फ मोबाइल का डमी निकला। युवक ने कंपनी में फोन किया, तो उसे ही हड़का लिया गया। युवक एक सप्ताह पहले कासना पुलिस से शिकायत की है, लेकिन पुलिस अभी तक रिपोर्ट नहीं दर्ज की है। अल्फा-1 कमर्शल बेल्ट निवासी युवक धीरेंद्र कुमार पुत्र सत्यपाल ने बताया कि उसने इंटरनेट पर एक मोबाइल पसंद करके अपनी डिटेल डाल दी। 2 सितंबर को उसके पास नोएडा के सेक्टर-63 के सी ब्लॉक स्थित सीआरओ मोबाइल कंपनी से फोन आया। युवक ने बताया कि कॉलर ने 4 हजार रुपये में मोबाइल के साथ घड़ी, चश्मा, कार्ड रीडर फ्री में देने का ऑफर किया। यह ऑफर उसे पसंद आया और मोबाइल भेजने को कहा। तीन दिन बाद 6 सितंबर को कोरियर बॉय उसके घर पर मोबाइल डिलीवर करके पेमेंट ले गया। जब बॉक्स खोला, तो मोबाइल अंदर से पूरी खाली था। कंपनी ने उसे सिर्फ मोबाइल का डमी भेज दिया। धीरेंद्र कुमार ने बताया कि उसने कंपनी में फोन किया, तो एक मैनेजर ने पहले कोई जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। जब उसने दूसरी बार कॉल किया, तो वह धमकी देने लगा कि अब परेशान किया, तो उसके खिलाफ थाने में शिकायत कर देगा। बुधवार को कासना थाने पहुंचा युवक ने बताया कि उसे पुलिस एक सप्ताह से परेशान कर रही है। उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की जा रही है। पुलिस कह रही है कि इसमें वह क्या करे। अब कुछ नहीं हो सकता है। युवक ने तहरीर दी है और उसकी जांच की जा रही है। कंपनी से जल्द ही पूछताछ की जाएगी।
