26/02/2019/दिल्ली/तुस्याना गांव निवासी नत्थी का 32 वर्षीय बेटा सोनू नोएडा स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। सोनू 13 फरवरी को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। परिजन ने सोनू का पता नहीं चलने पर 15 फरवरी को ईकोटेक-3 थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार को युवक का शव तुस्याना गांव के पास ग्रीन बेल्ट में मिट्टी में दबा मिला। कुत्तों को शव नोचते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शव अर्धनग्न हालत में था। पुलिस ने शव के फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किए और लापता युवक के परिजनों को भी पहचान के लिए बुलाया। परिजन ने युवक के शव की पहचान की। पोस्टमार्टम में युवक की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। परिजन ने मामले में किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने ही अज्ञात आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की है। सोनू व उसके भाई अजय का लोनी निवासी दो सगी बहनों से विवाह हुआ है। दोनों का पत्नियों से विवाद चल रहा था। इसके चलते दोनों की पत्नी मायके में रह रहीं थीं। इसके चलते पुलिस ने दोनों बहनों से भी पूछताछ की है। सोनू अपने पास दो मोबाइल रखता था और वह शुक्रवार रात घर से दिल्ली शादी में जाने की कहकर निकला था और अपने मोबाइल घर पर ही छोड़ गया था। पुलिस उसके मोबाइल व सीडीआर की भी जांच कर रही है।
