नोयडा/जिलाधिकारी विगत दिवस देर सायं अपने कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में जनपद की समस्याओं के संबंध में साप्ताहिक बैठक करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे जनपद में यातायात नियमों का शक्ति के साथ पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अभियान चलाते हुए जो वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाएं उनके साथ विशेष शक्ति अपनाते हुए चालान आदि की कार्रवाई कर उनके लाइसेंस भी निरस्त करने की कार्रवाई विभागीय अधिकारियों द्वारा की जाए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अवैध रूप से ई-रिक्शा की बिक्री के संबंध में निरंतर कार्यवाही करें और यदि जनपद में कहीं पर अवैध रूप से ई-रिक्शा का विक्रय पाया जाए तो संबंधित के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
