30-4-18-एजेंसी- 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दल थर्ड फ्रंट बनाने में जुटे हुए हैं… इसी कड़ी में कल तेलंगाना के सीएम औरTRS सुप्रीमो के. चंद्रशेखर राव ने डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि और उनके बेटे एमके स्टालिन से मुलाकात की… चेन्नई स्थित करुणानिधि के आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों दलों के नेताओं के बीच थर्ड फ्रंट बनाने को लेकर बातचीत हुई… इस मौके पर चंद्रशेखर राव की पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे… इससे पहले थर्ड फ्रंट को लेकर चंद्रशेखर राव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात और चर्चा कर चुके हैं… राव ने कहा कि हमने एक साथ लंच भी किया और राजनीति पर चर्चा की।
