16/04/2018/प्रियंका शर्मा / नोएडा: भूमाफिया मोती गोयल की सेक्टर 49 के हिंडन विहार कालोनी में शाम को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या । बदमाश मौके से हुए फरार , मोती गोयल पुराने भूमाफिया रहे हैं वसुंधरा सेक्टर 5 में कम से कम आवास विकास की 300 करोड़ की भूमि पर अवैध कब्जा करके फार्म हाउस वह बरात घर बनाया था सपा सरकार में बाहुबली नाम से जाने जाते थे भू माफिया के साथ-साथ मायावती गवर्नमेंट के आते ही कई साल जेल में रहे है मोती गोयल। मोक़े पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पहुंचाया गया ,जहां डॉक्टरों ने घायल मोती गोयल को मूर्त धोषित कर दिया। पुलिस हर पहलु से तफ्तीश कर रही है। और बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम भी लगा दी है।
