०२/ ०५/२०१६ नॉएडा : नॉएडा के ममूरा गांव में शनिवार देर रात दूकान से घर लौट रहे दुकानदार ने मोटर साईकिल हाटने को कहा तब ममूरा गांव के तीन युवको ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी । युवक को पास के निजी अस्पताल में
भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है । पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर तीन नामजद और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है । मामला कोतवाली फेस ३ का है
मामला नॉएडा के ममूरा गांव का है । ममूरा निवासी ब्रिज गोपाल चौहान की सेक्टर ५३ स्थित गिजोड गांव में कपडे की दूकान है ।ब्रिज गोपाल के भाई प्रवीन ने बतया कि रात करीब ९ बजे दूकान बंद कर अपनी कार से घर लौट रहे थे । इस दौरान ममूरा गांव के सरकारी स्कूल के पास तीन युवक और उसके साथी मोटर साईकिल खड़ी कर बात कर रहे थे पीड़ित का आरोप है कि मोटर साईकिल सड़क के किनारे करने के लिए बोलने पर युवको ने उसके भाई के साथ गाली गलोच की और उसका विरोध करने पर मार पिटाई शुरू कर दी । इस दौरान ब्रिज गोपाल के सर व् नाक सहित शरीर के और भागो में चोट आई है । आरोप है कि युवको ने जाते समय जान से मारने कि धमकी भी दी । घायल ब्रिज गोपाल को इलाज के लिए निजी अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया है । इस मामले में प्रवीन कि शिकायत पर ममूरा निवासी डिंपल राजू कपिल और उसके अन्ये साथियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
