17/03/018/गाजियाबाद /वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने बृहस्पतिवार रात एक कंपनी के कर्मचारी से बदमाशों ने गन प्वाइंट पर मोबाइल लूट लिया। बदमाशों ने बैग भी लूटने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने बैग बचा लिया। लूट की वारदात करने के बाद बदमाश ¨लक रोड थाने के आसपास 20 मिनट तक घूमते रहे। पीड़ित ने ¨लक रोड थाने में मामले की शिकायत की है।राजनगर एक्सटेंशन की गुलमोहर सोसाइटी के रहने वाले अनिरुद्ध गुरुग्राम की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत हैं। उनके पिता तेजवीर ¨सह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात 10:15 बजे अनिरुद्ध दफ्तर से मेट्रो से वैशाली पहुंचे। वह वैशाली मेट्रो स्टेशन के बाहर आकर कैब का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उनका मोबाइल लूटने का प्रयास किया। उन्होंने विरोध किया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे बदमाश ने उन पर पिस्टल तान दी। बदमाश ने गोली मारने की धमकी देते हुए मोबाइल लूट लिया। इसके बाद बैग लूटने का प्रयास करने लगे। अनिरुद्ध ने विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू किया। बदमाश बैग छोड़कर फरार हो गए। बैग में लैपटॉप, पर्स समेत अन्य कंपनी से जुड़े अन्य कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।
