16/9/2016/ग्रेटर नोएडा। एक मॉडल को सैमसंग गैलेक्सी का मोबाइल देने का झांसा देकर युवती ने 4 हजार रुपये का चूना लगा दिया। मॉडल को युवती ने 12 हजार कीमत की मोबाइल 4 हजार रुपये में देने का झांसा दिया था। युवती ने पोस्ट के जरिए मोबाइल मॉडल के घर भेज दिया है। पेमेंट के बाद जब मॉडल ने बॉक्स खोला तो उसमें पत्थर के टुकड़े निकले। खुद को ठगा पाकर मॉडल ने दनकौर पुलिस से शिकायत की है। जानकारी के अनुसार, दनकौर रेलवे स्टेशन निवासी लव कुमार मूलरूप से बुलंदशहर के सिकंद्राबाद के रहने वाले हैं। वह ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से बीफार्मा थर्ड इयर का स्टूडेंट है। साथ ही वह मॉडलिंग भी करता है। लव कुमार ने बताया कि वह कई हरियाणवी क्षेत्रीय एलबम में मॉडलिंग करते हैं। उनका कहना है कि एक सप्ताह पहले एक युवती का फोन आया। युवती ने बताया कि वह दिल्ली के रोहणी स्थित सैमसंग मोबाइल कंपनी से बोल रही है। लॅकी ड्रॉ में मेरी मोबाइल को सेलक्ट किया गया है। कंपनी प्राइज के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी की 12 हजार रुपये कीमत की मोबाइल 4 हजार रुपये में देने का फैसला किया है। लव का कहना है कि उन्होंने मोबाइल भेजने के लिए कहा। गुरुवार को पोस्टमैन मोबाइल लेकर उनके घर पहुंचा। उन्होंने मोबाइल की पेमेंट देकर बॉक्स खोला, तो उसमें पत्थर के टुकड़े मिले। यह देखकर वह दंग रह गया। बॉक्स के उपर बिजनेस पारकल कंपनी लिखा हुआ था। उन्होंने युवती के मोबाइल पर संपर्क किया, तो उसने मोबाइल ऑफ कर लिया। दनकौर कोतवाली के एसएचओ अनिल प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं है। यदि तहरीर मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी।