25/02/2019/ दिल्ली/नई दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस की ओर से आयोजित 21वीं मैराथन में सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यहां से जो भी राशि मिलेगी, उसे शहीदों के परिवारों को दिया जाएगा। मैराथन के बाद धावकों ने सचिन तेंदुलकर के उस मैच को भी याद किया, जिसमें उन्होंने दोहरा शतक लगाते हुए दुनिया के पहले बल्लेबाज का खिताब हासिल किया था। इस उपलब्धि को लेकर कार्यक्रम में केक भी मंगाया गया था, लेकिन सचिन तेंदुलकर ने पुलवामा हमले में शहीदों को याद करते हुए केक काटने से इंकार कर दिया। फुल मैराथन, हाफ मैराथन, टाइम्ड 10 किमी और पांच किमी स्वच्छ भारत दौड़ हुईं। इनमें हजारों धावकों ने हिस्सा लिया। मैराथन में विजयी धावकों को सचिन तेंदुलकर ने सम्मानित भी किया। मैराथन में भाग लेने के लिए रात से ही प्रतिभागी आने लगे थे। उन्होंने कहा कि मैराथन में बच्चों और युवाओं को इतनी संख्या में देख बड़ा अच्छा लग रहा है। मैराथन में भाग लेना बड़ा कदम होता है। पुलवामा में शहीदों के परिवारों के लिए रविवार को राजधानी में हुई मैराथन में 15 लाख रुपये एकत्रित किए गए। इस दौरान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने न सिर्फ धावकों को हरी झंडी दिखाई, बल्कि फिट इंडिया को लेकर 10 पुश अप भी लगाए।
