गाज़ियाबाद। इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-1 में रहने वाले एक मैनेजर से 40 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है। बदमाश ने मैनेजर के क्रेडिट कार्ड से 40 हजार रुपये पेटीएम और ई वॉलेट में ट्रांसफर कर वारदात को अंजाम दिया। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद मैनेजर को ठगी की जानकारी हुई। पीड़ित ने इंदिरापुरम थाने में मामले की शिकायत दी है। इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-1 में धर्मेंद्र कुमार परिवार के साथ रहते हैं। वह नोएडा सेक्टर-4 स्थित एक आईटी कंपनी में मैनेजर हैं। धर्मेंद्र ने बताया कि उनके पास एक निजी बैंक का क्रेडिट कार्ड है। 11 जनवरी की सुबह उनके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड से 40 हजार रुपये ट्रांसफर करने का मैसेज आया। उन्होंने फोन कर जानकारी ली तो पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड से 20 हजार रुपये पेटीएम और 20 हजार रुपये एक वॉलेट में ट्रांसफर किए गए हैं। उन्होंने बताया कि क्रेडिट कार्ड उनके पास ही था। उन्होंने इंदिरापुरम थाने में मामले की शिकायत की है।