बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) ने गुरुवार को इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैच फिक्सिंग मामले में हरि झंडी दे दी है…उनकी पत्नी हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था…हरि झंडी देने के साथ ही बीसीसीआई ने ग्रेड बी कॉन्ट्रैक्ट में शमी को शामिल कर लिया है…अब मोहम्मद शमी आईपीएल मैचों के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में भी खेल सकेंगे…
क्रिकेटर शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने एक पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा से मैच फिक्सिंग के लिए पैसे लिए थे… मामले की जांच बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट कर रही थी…इस दल के अध्यक्ष नीरज कुमार ने कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स को अपनी पूरी जांच सौंप कर शमी को निर्दोष करार दिया..इम मामले में नीरज कुमार ने अपनी खुफिया रिपोर्ट सीओए को सौंप दी है..बीसीसीआई ने क्रिकेटर शमी को अभी निर्दोष करार किया है. साथ ही इस सब में जब तक कोई अन्य सूत्र नहीं मिलते तब तक अनुबंध जारी रहेगा….
क्रिकेटर शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने एक पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा से मैच फिक्सिंग के लिए पैसे लिए थे… मामले की जांच बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट कर रही थी…इस दल के अध्यक्ष नीरज कुमार ने कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स को अपनी पूरी जांच सौंप कर शमी को निर्दोष करार दिया..इम मामले में नीरज कुमार ने अपनी खुफिया रिपोर्ट सीओए को सौंप दी है..बीसीसीआई ने क्रिकेटर शमी को अभी निर्दोष करार किया है. साथ ही इस सब में जब तक कोई अन्य सूत्र नहीं मिलते तब तक अनुबंध जारी रहेगा….
पिछले काफी दिनों से टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अपनी पत्नी हसीन जहां के आरोपों के कारण मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं. इस विवाद के चलते उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा है इसके चलते आईपीएल में उनके खेलने पर आशंका जताई जा रही है साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष खन्ना ने आईपीएल की संचालन परिषद की बैठक के अबसर पर पीटीआई से कहा, ‘एसीयू प्रमुख नीरज कुमार जांच कर रहे हैं और उन्हें एक हफ्ते का समय दिया गया है और उनके रिपोर्ट सौंपने के बाद ही कोई भी फैसला किया जायेगा अंतिम फैसला सीओए द्वारा लिया जायेगा।