5/12/2016 / नोएडा। पीएम नरेंद्र मोदी से मंजूरी मिलने के बाद उनका सपना नोएडा में साकार हो सकता है। दरअसल, पीएम मोदी ने आम आदमी से वादा किया है कि मेरा यानी लोगों का मोबाइल, मेरा खाता, मेरा बटुआ बनेगा। इसकी राह नोएडा की ई-कॉमर्स कंपनी अब्लेज इंफो सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने और भी आसान कर दी है।
कंपनी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को एक ऐसा प्रस्ताव भेजा है, जिसमें व्यक्ति का मोबाइल नंबर ही उसका बटुआ बन सकता है। उस व्यक्ति का बैंक में अकाउंट होना जरुरी नहीं है। इस बटुआ से वह ऑनलाइन खरीदारी अपने मोबाइल नंबर के जरिए कर सकता है। खरीदारी का भुगतान भी दूसरे के मोबाइल नंबर पर ही आसानी से किया जा सकता है। हाॅलाकि कंपनी के इस प्रस्ताव पर कई दिनों से प्रधानमंत्री कार्यालय पर मंथन चल रहा है, अब कंपनी का प्रधानमंत्री के साथ बैठक करने के लिए तैयार रहने को कह दिया गया है। यदि कंपनी के इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री की हरी झंडी मिल जाती है, तो देशों को डिजिटल इंडिया बनाने का जो सपना प्रधानमंत्री ने देख रखा है, उसे पूरा होने में थोडा भी समय नहीं लगेगा। अब्लेज इंफो सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी अनुभव मित्तल ने बताया कि प्रस्ताव के जरिए ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए भी रास्ता सुझाया है, जिसमें उत्पाद की बिक्री होने और भुगतान के बाद उन कंपनियों को एक दिन में भुगतान दिया जा सकता है। जो ई-कॉमर्स कंपनियों को उत्पाद तैयार कर सौंप रही है।
अभी तक विभिन्न श्रेणी के उत्पाद का ई-कॉमर्स कंपनी की ओर से सात से 30 दिन में भुगतान किया जाता है। इससे वन डे पेमेंट सिस्टम शुरू हो सकता है। अन्य कंपनी व फैक्ट्री ऑन लाइन सिस्टम से जुड़ सकती है। इससे ऑन लाइन का कारोबार तेजी से बढ़ेगा। इस प्रस्ताव में यह स्पष्ट किया गया है कि इसमें सबसे अधिक रोल ट्राई और वित्तमंत्रालय का होगा। जो आसानी से लेनदेन की मॉनिटङ्क्षरग कर सकता है। अभी जितनी भी कंपनी बाजार में काम कर रही है। उनके लिए बैंक खाता अनिवार्य है। उसके डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसा ट्रांसफर कर ई-वॉलेट का इस्तेमाल हो रहा है लेकिन मेरे प्रस्ताव में पोस्ट पेड मोबाइल नंबर की क्रेडिट पर सारा बाजार रन करेगा, खरीद फरोख्त होगी। हाल ही में कंपनी ने ई-कॉमर्स सेक्टर इंट मार्ट के नाम से कदम रखा है।