नोएडा। आम आदमी पार्टी की तरफ से आगामी एक दिसंबर को मेरठ में होने वाली रैली को लेकर रविवार को सेक्टर-52 में कार्यकर्ताओं ने बैठक की। बैठक के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने मेरठ में होने वाली रैली को लेकर रूप-रेखा तैयार की। इस बैठक में कोंडली दिल्ली के विधायक मनोज कुमार मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के नाम पर हुए अब तक के सबसे बड़े घोटाले के विरोध में मेरठ में आगामी एक दिसंबर को विशाल रैली होनी तय हुई है। केंद्र की मोदी सरकार नोटबंदी के नाम एक बहुत बड़े घोटाले को छुपा रही है। इससे आम जनता को भृमित किया जा रहा है। इस मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल की रैली को सफल बनाने के लिए पूरी क्षमता से काम करने का प्रण लिया। बैठक के दौरान दिल्ली के विधायक मनोज कुमार के अलावा पश्चिमी जोन से सीएम चौहान, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी केपी सिंह, जोन कार्यकारिणी सदस्य सविता शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष उमेश गौतम, नोएडा संयोजक सचिन चौहान, नोएडा प्रभारी भूपेंद्र जादोन, दादरी प्रभारी अरविंद सिंह, नोएडा महिला संयोजक संध्या तिवारी, डीसी बेलवाल, भारत भूषण, लोकेश अग्रवाल, श्रीराम भगत, दिलदार अंसारी, इमरान नंबरदार, सलमू सैफी, राहुल सेठ, जयकिशन, शरद अग्रवाल राहुल यादव, उर्वशी, अजित सिंह, हरिनंदन, अलका और राकेश सिसोदिया समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।