3/12/2016 / नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत आगामी 7 दिसंबर को तहसील सदर के डाढ़ा में मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित किया जाएगा। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अबतक जनपद में तीन बार कार्यक्रम आयोजित कर चयनित छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए जा चुके है। इस योजना में अभी भी 51 छात्र-छात्राएं ऐसे है जिनको अपना लैपटाॅप नही मिल सका है। लैपटॉप वितरण योजना से वंचित रह चुके छात्र-छात्राओं को आगामी 7 दिसंबर को तहसील सदर डाढा़ में जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से लैपटाॅप वितरित किया जाएगा। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने लैपटॉप वितरण योजना के तहत चयनित छात्र-छात्राओं का आहवान किया है कि सभी छात्र-छात्राएं निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर अपना लैपटाॅप प्राप्त कर लें। छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप प्राप्त करने के लिए अपना आईडी कार्ड साथ लाना आवश्यक है।
