22/03/18/साहिबाबाद (गाजियाबाद) : लाजपत नगर में बुधवार को एक मेडिकल स्टोर पर पहुंचे बाइक सवार दो बदमाशों ने कर्मचारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। कर्मचारी के दोनों जांघ और हाथ में गोली लगी है। गोली लगने के बाद पीड़ित खुद स्कूटर चलाकर पास के एक अस्पताल पहुंचा, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बदमाशों ने गोली चलाने से पहले मेडिकल स्टोर के मालिक के बारे में पूछा था। इससे आशंका जताई जा रही है कि बदमाश मालिक को निशाना बनाने आए थे। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है।
मूलरूप से बुलंदशहर के नवादा गांव निवासी बब्लू (28) साहिबाबाद गांव में अपने जीजा अनुज के साथ रहते हैं। वह साहिबाबाद के लाजपत नगर सी ब्लाक जीडीए मार्केट स्थित देव मेडिकल स्टोर पर काम करते हैं। मेडिकल स्टोर के मालिक मुरादनगर निवासी हेमंत त्यागी उर्फ मोनू हैं। बब्लू ने बताया कि वह मेडिकल स्टोर पर बैठे थे। शाम करीब चार बजे काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर दो युवक दुकान पर आए और पूछा कि हेमंत त्यागी कहां है। इसी बीच एक युवक पिस्टल निकालने लगा। पिस्टल देखकर बब्लू दुकान के अंदर भागे और छिपने लगे। बदमाश ने उन पर करीब पांच राउंड गोलियां चलाईं। उनकी दोनों जांघ में एक-एक गोली लगी, जबकि एक गोली दाएं हाथ की अंगुली को छूती हुई निकल गई। वारदात के बाद दोनों बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
दवा कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव ने बचाई जान: वारदात के दौरान मेरठ निवासी संदीप मेडिकल स्टोर पर ऑडिट करने आए थे। वह एक दवा कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने दुकान में छिपकर अपनी जान बचाई। पुलिस को शक है कि बब्लू ने जब बदमाशों को बताया कि हेमंत मेरठ गए हैं तो उन्होंने सोचा होगा कि बब्लू झूठ बोल रहा है। उन्होंने बब्लू को ही हेमंत समझकर फायरिंग की।
दोनों जांघ में गोली लगने के बाद भी बब्लू बहादुरी दिखाई और स्कूटर लेकर अस्पताल पहुंचे। स्कूटी का सेल्फ काम नहीं किया तो उन्होंने किक मारकर स्कूटी स्टार्ट की। इसके बाद पास के एक दुकानदार को पीछे बैठाया और लाजपत नगर के ही एक निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
घायल बब्लू का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। वह पिछले 10 माह से स्टोर पर काम कर रहे हैं। बदमाशों ने फाय¨रग करने से पहले मेडिकल स्टोर के मालिक हेमंत त्यागी के बारे में पूछा था। उन्होंने बताया था कि हेमंत मेरठ गए हुए हैं। इससे बाद बदमाशों ने गोली चला दी। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश हेमंत को निशाना बनाने आए थे। पुलिस हेमंत से भी पूछताछ कर रही है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है।
मेडिकल स्टोर के पास ही एक दुकान से पुलिस को बदमाशों का अहम सुराग हाथ लगा है। दोनों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। अपाचे पर आए बदमाशों में से एक ने हेलमेट लगाया था, जबकि पीछे बैठे बदमाश का चेहरा दिख रहा है। पुलिस इस आधार पर जल्द खुलासे का दावा कर रही है।
सुपारी देकर वारदात को अंजाम देने का शक: एसएचओ राकेश ¨सह ने बताया कि शुरुआती जांच में हमले के पीछे सुपारी लेकर हत्या करने वाले गिरोह का हाथ लग रहा है। हेमंत से पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।