21/04/2018/दिल्ली:
राजधानी दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों पर जल्द ही सभी टिकट काउंटर बंद कर दिए जाएंगे… DMRC आने वाले वक्त में सभी मेट्रो स्टेशनों पर टोकन वेंडिंग मशीन लगाने की योजना बना रही है… ताकि स्टेशनों को काउंटरलेस बनाया जा सके… DMRC की ओर से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है… जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा… टोकन काउंटर की सुविधा सिर्फ उन्हीं स्टेशन पर होगी… जहां पर रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनल इंटरलिंक हैं… DMRC के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक दिल्ली के 118 स्टेशनों पर मौजूद टोकन काउंटर्स को 519 टीवीएम में बदलने का काम पूरा हो चुका है…