30/03/18/जम्मू-कश्मी
र के महबूबा मुफ्ती सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है…. मुफ्ती सरकार दो साल से जेल में बंद बड़े अलगाववादी नेताओं को अब छोड़ सकती है…. इनमें पिछले काफी समय से नज़रबंद चल रहे अलगाववादी नेता यासिन मलिक, सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज मौलवी भी शामिल हैं…. यानी मुफ्ती सरकार के राज में एक बार फिर ये अलगाववादी नेता खुली हवा में सांस लेंगे…… सरकारी सूत्रों का मानना है कि जब तक ये नेता किसी भी तरह की एंटी नेशनल स्पीच या कानून के उल्लंघन वाली घटना को अंजाम नहीं देते हैं, तब तक उन्हें बाहर रहने दिया जा सकता है…. बताया जा रहा है कि इस निर्णय को हाईलेवल पर लिया गया है…. इसे अलगाववादियों और सरकार के बीच में बातचीत की एक पहल के रूप में देखा जा रहा है…. हालांकि, अभी देखना होगा कि इस मुद्दे पर मुफ्ती सरकार में शामिल बीजेपी का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है…. ये देखना भी अहम होगा कि अलगाववादियों का विरोध करने वाली बीजेपी इस फैसले पर क्या बयान देती है…..