पश्चिमी दिल्ली स्थित ख्याला इलाके के २३ वर्षीय अंकित सक्सेना की उसके घर के पास हत्या कर दी गई । पुलिस के अनुसार, जिस लडकी से अंकित प्रेम कर रहा था, उसके घर के चार सदस्यों ने बहस के बाद चाकू चला दिया जिसमे अंकित की मृत्यु हो गर्इ । लडकी गुरुवार (१ फरवरी) को एक मेट्रो स्टेशन के बाहर अंकित का इंतजार कर रही थी । उसी समय लडकी के परिवार वालों ने रघुबीर नगर स्थित घर पर अंकित से पूछताछ शुरू कर दी । डीसीपी विजय सिंह ने कहा कि, झगडा अंकित सक्सेना के मुस्लिम समुदाय की एक २० वर्षीय लडकी से कथित रिश्ते को लेकर हुआ । पुलिस के अनुसार, लडकी के माता-पिता, उसके चाचा और १६ साल के भाई को इस रिश्ते से आपत्ति थी और उन्होंने गुरुवार दोपहर को अंकित को घेर लिया और उसे लडकी से दूर रहने की चेतावनी दी । कुछ ही देर में नौबत हाथापाई की आ गई जिसमें अंकित सक्सेना के परिवार को चोटें पहुंची । पुलिस के अनुसार, लडकी के पिता ने अंकित का गला रेत दिया और भाग गए । शुक्रवार शाम तक पुलिस ने एक कमांडो यूनिट और दो दर्जन से ज्यादा पुलिस वाले यहां तैनात कर दिए थे । अंकित के घर के पास आैर अंतिम संस्कार की जगह बीएसएफ जवानों को तैनात किया गया है । गुरुवार को हत्या के बाद, स्थानीय निवासियों ने लडकी के चाचा को पकड कर पीटा, जबकि उसके मां-बाप और भाई भाग गए । मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर कम से कम आधे घंटे बाद पहुंची ।
पुलिस ने लडकी के मां-बाप और उसके चाचा को गिरफ्तार कर लिया है । तीनों को १४ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । पुलिस के अनुसार, १६ साल के भाई को पकडकर बाल-सुधार गृह में भेजा गया है ।गुरुवार रात ८ बजे अंकित काम से घर लौटा था । लडकी के मां-बाप, चाचा और भाई अंकित के घर के पास एक स्कूल के बाहर उसका इंतजार कर रहे थे । अंकित की मां कमलेश ने कहा, ‘‘मैंने झगडे की आवाज सुनी । बाहर गई तो देखा कि लडकी के परिवार वालो ने मेरे बेटे को घेर रखा है और उसे पीट रहे हैं । मैंने अपने पति को बुलाया और हम उसकी मदद को पहुंचे ।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, लडकी का परिवार ने अंकित पर उसे अगवा करने का आरोप लगाया । एक गवाह ने कहा, ‘‘अंकित ने झगडा रोकने का प्रयास किया और उसने लडकी के परिवार वालों से कहा कि, लोकल पुलिस स्टेशन जाकर मामला सुलझाना चाहिए । मगर लडकी के पिता ने चाकू निकाला और उसका गला रेत दिया ।
पूछताछ के दौरान लडकी के परिवार ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उनकी बेटी गुरुवार शाम ७.४५ बजे गायब हुई । इससे उन्हें यकीन हो गया कि अंकित ने उसका अपहरण किया है । हालांकि पुलिस ने कहा कि लडकी, अंकित का टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर इंतजार कर रही थी ।