23/8/017- नोएडा / सेक्टर-21ए के नोएडा स्टेडियम में अल्पसंख्यक मोर्चा कि मुस्लिम महिलाओं ने केंद्र सरकार वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई वहीं पर वहीं पर जमाल अंसारी ने बताया कि कोर्ट के इस फैसले से हम मुस्लिम महिलाएं बहुत खुश हैं जो मुस्लिम लोग एक बार में तलाक तलाक तलाक कहकर अपनी बीवी को छोड़ देते थे वह गलत था महिलाएं घुट-घुट कर जी रही थी लेकिन कोर्ट के इस फैसले के बाद महिला अब बराबर की लड़ाई लड़ेगी जो अशिक्षित महिलाएं थी उनको भी शिक्षा प्राप्त होगी एहसान खान ने बताया कि अब हमारी बहन बेटी सुरक्षित है अब इनके दुख दूर हो गए हैं बराबर की हकदार हो गई है इनको पहले जो डर था वह दूर हो गया है तीन तलाक कहकर के हमारी बहन बेटियों को बेघर कर देते थे वह समस्या नहीं रहेगी हम सुप्रीम कोर्ट- को बार बार धन्यवाद करते हैं इस मौके पर डॉक्टर जमाल अंसारी संजय वाली सितार एहसान खान विनोद शर्मा अहमद जहीर खान आदि मौजूद रहे
