2/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को पांच दिवसीय 65वीं सीनियर यूपी वाॅलीबाॅल चैंपियनशिप में बाॅयज कैटिगरी में संभल और गर्ल्स कैटिगरी में मुरादाबाद की टीम ने विजयी ट्रोफी अपने नाम की। चैंपियनशिप का आयोजन गौतमबुद्धनगर वाॅलीबाॅल एसोसिएशन की ओर से किया गया। इसमें यूपी की 70 बाॅयज और 40 गर्ल्स टीमों ने हिस्सा लिया। यूनिवर्सिटी के स्पोर्टस इंचार्ज प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि इस वाॅलीबाॅल चैंपियनशिप में यूपी की 110 टीमों के प्लेयर्स ने अपना दमखम दिखाया। चैंपियनशिप के पहले दो दिन गर्ल्स और बाॅयज दोनों कैटिगरी के विभिन्न लीग मैच हुए। गर्ल्स कैटिगरी में मुरादाबाद की टीम ने चैंपियनशिप में जीत दर्ज की। मुरादाबाद की टीम ने विभिन्न लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए सेमीफाइनल तक जगह बनाई। सेमीफाइनल में टीम का मुकाबला इलाहबाद की टीम से हुआ। जिसमें मुरादाबाद की टीम ने 25-11, 25-13 और 25-21 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में मुरादाबाद का मुकाबला चंढोली की टीम से हुआ। जिसमें मुरादाबाद ने 25-17, 25-14 और 25-12 से मैच जीतकर विजयी ट्रोफी अपने नाम की। बाॅयज कैटिगरी में संभल की टीम ने जीत दर्ज की।
