5/5/2016 नोएडा/पढ़ाई के लिए परिजनों से नाराज होकर एक किशोरी के साथ तीन ऑटो चालकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। किशोरी सोमवार दोपहर को मुजफ्फरनगर के पास स्थित घर से परिजनों से नाराज होकर चली गई थी। ऑटो चालकों ने किशोरी को सेक्टर-71 के पास उसे लिफ्ट देने और खाना खिलाने का झांसा देकर ऑटो में बिठा लिया और एक पार्क में दुष्कर्म किया। किशोरी ने मौके से भागकर एक पीसीआर को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।
कक्षा आठ में दाखिला लेना था, लेकिन मां और भाई ने मना कर दिया तो लड़की नाराज होकर सोमवार दोपहर को घर छोड़कर भाग गई।वहां से उसने कई घंटे पैदल चलने के बाद उसे रास्ते में एक ट्रक मिला, जिसमें बैठकर वह कुछ दूर तक आई। उसके बाद रास्ते में उसने एक और ट्रक में लिफ्ट ली और नोएडा तक पहुंची। यहां ट्रक वाला उसे मंगलवार रात में सेक्टर-71 चौराहे पर उतार कर चला गया। रात में करीब एक बजे ऑटो में बैठे दो लड़कों ने उसे लिफ्ट देने और खाना खिलाने का झांसा देकर ऑटो में बिठा लिया और पर्थला में कमरे पर ले गए। मुजफ्फरनगर से चली नाराज होकर 13 वर्षीय किशोरी आजाद, जाहिद और आमिर तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया । किसी तरह से वह वहां से भागी रास्ते में पुलिस की गाड़ी मिली तो पुलिसकर्मियों को आपबीती बताई। पुलिस ने इसके बाद ऑटो चालक आजाद, जाहिद और आमिर को गिरफ्तार कर लिया।
दिनेश यादव, एसपी सिटी
लड़की की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है।आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। लड़की की मेडिकल रिपोर्ट आनी बाकी है।